Wednesday 2 December 2009

Mirror of our relationship

आज शाम को दिल्ली के लिए निकलना है | जाने कि पूरी तैयारियां कर रहा हूँ पर मन में ख्यालों का बिचरना थमने का नाम नहीं ले रहा है | रिश्तों के बारे में क्या कहा जाए ? मेरी समझ से रिश्ते दर्पण की तरह हैं जिनमें हम अपने आप को देख सकते हैं जैसे कि अभी हम हैं। सम्बंधों से पलायन संभव ही नहीं है। यही संबंध एक दर्पण की तरह होते हैं जिनमें हम अपने आपको देख सकते हैं, हम यह खोज सकते हैं कि हम क्या हैं। इसी दर्पण में हम अपनी प्रतिक्रियाएं, पूर्वधारणाएं, गुस्सा, क्रोध, अपने भय, तनाव, क्षोभ, अकेलापन, शोक, दर्द और दुख को देखते हैं। सम्बंधों के दर्पण में ही हम देख सकते हैं कि हम प्यार करते हैं या प्यार नाम की कोई चीज है ही नहीं। हमें रिश्तों संबंधी प्रश्नों की जाँच करनी चाहिए क्योंकि यही प्रेम का आधार हैं।
प्रेम ऐसी चीज नहीं जिसके बारे में सोचा विचारा जाए, कृत्रिम रूप से उसे उगाया जाए, प्रेम की सुगंध ही उसका परिचय होता है।
जब आपके दिल को चोट पहुंचती है, उस बात को वहीं देख सुन कर खत्म कर देना चाहिए । उसे बोझ की तरह नहीं झेलना चाहिए | An intimate relationship is a particularly close relationship. It is a relationship in which the partiners trust one another very well. Loving is doing anything for that person, thinking about him/her constantly and being able to share your life events with that person. Liking somebody is just like, 'Okay, I like him because of this, this and this, but I don't know if I am ready to be in love with him'.All of us get discouraged from time to time and need a little encouragement and motivation. Sometimes we just need a little pat on the back. Sometimes we need an uplifting and inspiring book to get recharged or listen to a motivational talk to remind us how wonderful life can be and how great it is to be alive. The best place to get encouragement and motivation is from family and friends.

Tuesday 1 December 2009

Friendship/Love is not a simple thing

दोस्ती या प्यार जो भी नाम दें यह संच है कि कुछ रिश्ते नायाब होते हैं और इसमें भी कोई दो राय नहीं कि रिश्तों में अपेक्छाओं का होना भी स्वाभाविक है | मन काफी दुखी होता है जब ऐसा नहीं हो पता है | जब कभी आपके इर्द गिर्द का पर्यावरण आपके मनोनुकूल होता है तो सब आपसे अछा वैव्हार करते हैं सब आपकी बड़ाई करते हैं , सब आपका गुणगान करते हैं, सब आपके पास आपके मनलायक बातें भी करते हैं, आपको लगता है सब कुछ बहुत अच्छा है, सब अच्छे हैं और सबके लिए आप अच्छे हैं | In order to run the show everybody just give you all the kinds of importance which you desrve or even desire. And you get a feeling of being in a position of power, doing all the things as per your conveniance. Nothing wrong in this as one should live in present and should enjoy life as it is available to him. But just a minute if the situation turns just unfavourable for you who remains beside you- only those persons who love you by heart, truly by heart. कभी ऐसा भी होता है जब हर कोई आपसे बात तक करने में सावधानी बरतने लगता है, लोग आपसे कन्नी काटने लगते हैं | आपको तंग करने के लिए साजिशें भी रची जाने लगती हैं और हर कोई सहानुभूति तो दर्शा सकता है पर उसके आगे शायद हीं वो कुछ करे | पर जो आपसे प्यार करते हैं वो तमाम बिपरीत परिस्थितिओं में भी आपके साथ रहते हैं, इस बात कि परवाह नहीं करते हैं कि आपके साथ के साहचर्य से लोग नाराज़ भी हो सकते हैं | ऐसे लोग दिल से आपके करीब होते हैं | यह आपका फ़र्ज़ है कि उनकी भावनाओं का ख्याल रखा जाए | भले ही ऐसी स्थिति में आपको कुछ अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़े कुछ परेशानिओं का सामना करना पड़े | दिल के रिश्ते साधारण नहीं होते और न ही एक दो दिन में हर किसी के साथ बिकसित हो सकते हैं| If you cant spare some exclusive qualtiy time for your loved one then all the words are simply futile and meaningless. whatever may be the compulsion you are dutybound to act according to wishes of your "Friend". If you are not mentally prepared for this ,better a temporary pause button should be pressed in your relationship .