Wednesday, 28 August 2013

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष :

 द्वापर  में तो बहुत रास रचाई ,
धर्म की रक्षा की ,
पर ,
पर अब कलियुग में कृष्ण तुम्हारी
नहुत जरुरत है। बहुत जरुरत है।
तुमने कंस का वध किया
तुमने द्रौपदी की लाज बचाई
अब भ्रष्टाचारियों का ,
बलात्कारियों का ,
संहार के लिए आओ कृष्ण,
कलियुग में कृष्ण तुम्हारी
नहुत जरुरत है। बहुत जरुरत है।
तुमने गोवर्धन पर्वत को थाम लिया था ,
जनता की रक्षा को,
अब गिरते रुपये को थामने ,
इसकी लाज बचाने आओ,
कलियुग में कृष्ण तुम्हारी
बहुत जरुरत है। बहुत जरुरत है।